बीकानेर Abhayindia.com जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी हायर सेकेंडरी स्कूल के स्पोर्ट्स ग्राउंड में आज स्पोर्ट्स मीट 2024 का शानदार आयोजन किया गया।
खेलों का शुभारंभ पैरा ओलंपिक तीरंदाज श्यामसुंदर स्वामी, अर्जुन अवार्ड प्राप्त फुटबॉलर मगन सिंह राजवी, एनआईएस-पटियाला के पूर्व प्रधानाचार्य कर्नल राज सिंह बिश्नोई, पूर्व रणजी ट्रॉफी प्लेयर रतन सिंह तथा जुल्फिकार अली खान, नेशनल क्रिकेट प्लेयर तथा लेवल-1 क्रिकेट कोच सैफ अली खान एवं 16 राज राइफल राष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी कर्नल कृष्ण सिंह के साथ आरएसवी ग्रुप का स्कूल के सीईओ आदित्य स्वामी, डायरेक्टर अंबिका गौतम, कोऑर्डिनेटर रविंद्र भटनागर डायरेक्टर तान्या कृष्ण ने मशाल जलाकर किया।
विद्यालय के राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों ने मशाल के साथ स्पोर्ट्स ग्राउंड ग्राउंड की परिक्रमा की। इसके पश्चात विद्यालय के बैंड की मधुर धुन पर एनसीसी के कैडेट्स, स्काउट, गाइड तथा कब-बुलबुल के विद्यार्थियों ने लयबद्ध मार्च-पास्ट किया एंव विद्यालय में पधारी खेल प्रतिभाओं को सलामी दी। विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए पिरामिड, भूमि नमस्कार, सूर्य नमस्कार, पीटी, कूडो तथा आर्चरी के प्रदर्शन को दर्शकों ने खूब सराहा।
शानदार रहा विद्यार्थियों का प्रदर्शन
विद्यालय के प्राइमरी और मिडिल विंग के लगभग 700 विद्यार्थियों ने अपनी खेल प्रतिभा का उत्साह से प्रदर्शन करते हुए बडी वॉक, 3 लेग रेस, ऑब्सटिकल रेस, ब्लाइंडफोल्ड, स्किपिंग, सेक रेस, 100 मी, 200 मी, टैग वार, बटरफ्लाई, कलेक्ट बाल, वेजिटेबल, डॉट जंप, केरट-रैबिट, स्टार कलेक्टिंग, ऑरेंज रेस, फ्लैग फिक्सिंग आदि रेस में भाग लिया तथा पदक जीते।
स्वागत एवं पुरस्कार वितरण
अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर सीईओ आदित्य स्वामी, डायरेक्टर अंबिका गौतम, एडमिनिस्ट्रेटर नोशिदा परवीन ने किया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किए। 300 से अधिक विजेता खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। सुभाष हाउस को विजेता रहने पर चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की गई।
अभिभावकों के उत्साह को देखते हुए माता और पिता की भी अलग-अलग रेस का आयोजन किया गया तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। खेल प्रभारी विनय कुमार बिश्नोई के नेतृत्व में रविंद्र पवार, जितेंद्र सिंह, रेखा रोहित भाटी, राहुल भोजक ने समस्त प्रतियोगिताओं का संचालन किया। कार्यक्रम संयोजक ऋतु शर्मा के निर्देशन में अंजुम भाटी, जतिन मल्होत्रा, अंजू तिवारी, निशा शर्मा, सुषमा उत्तम, जसदेव सिंह, सोमेश जावा, गोकुल ब्यास तथा अन्य अध्यापिकाओं की टीम ने सफल संचालन में अपना योगदान प्रदान किया।
अतिथियों ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए खेलों के प्रति समर्पण भाव से खेलने तथा अपना लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित किया। खेल विद्यार्थी को शारीरिक एवं मानसिक रूप से सुदृढ़ बनाते हैं तथा जीवन को दिशा प्रदान करते हैं।