जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में सर्दी का सितम शुरू हो गया है। प्रदेश के करीब डेढ दर्जन जिलों में पारा पांच डिग्री सेल्सियस से भी नीचे उतर गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन भी शीतलहर का दौर चलने से सर्दी से राहत की उम्मीद नहीं है।
विभाग ने बुधवार को प्रदेश के सात जिलों में शीतलहर का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, अलवर, भीलवाड़ा और नागौर के लिए येलो अलर्ट और सीकर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
विभाग के अनुसार, प्रदेश में जालोर, हनुमानगढ़, चूरू, करौली, फतेहपुर, बारां, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, सीकर, पिलानी, अलवर, वनस्थली, अजमेर, भीलवाड़ा, माउंट आबू और भीलवाड़ा में पारा पांच डिग्री से नीचे चला गया है।