बीकानेर Abhayindia.com शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर की ओर से शिक्षा निदेशालय के सामने प्रदेशाध्यक्ष कमलनारायण आचार्य के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना 38वें दिन जारी रहा।
बुधवार को संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने अतिरिक्त निदेशक प्रशासन रणजीत सिंह को ज्ञापन सौंपकर मंत्रालयिक संवर्ग की रिव्यु एवं नियमित डीपीसी, काउंसलिंग से पदस्थापन तथा पूर्व में की गई अनियमितताओं की जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के बिन्दुओं पर वार्ता की गई। वार्ता के दौरान अतिरिक्त निदेशक प्रशासन को अवगत करवा दिया गया है कि मांगे माने जाने तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। वार्ता में प्रदेश संरक्षक राजेश व्यास, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पारीक, वरिष्ठ कर्मचारी नेता के.के. बेनीवाल शामिल रहे।