बीकानेर Abhayindia.com महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी (एमजीएसयू) डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर और विश्व सनातन धर्म समिति, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में युवाओं के शैक्षणिक विकास के साथ-साथ पाठ्येतर गतिविधियों के माध्यम से उनके संपूर्ण व्यक्तित्व विकास के दृष्टिगत इंटरकॉलेज यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है।
डीन डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि युवाओं को समर्पित इस यूथ फेस्टिवल का नाम आव्हान-2024 रखा गया है जो कि 12 दिसम्बर से 14 दिसंबर को आयोजित हो रहा है। एसोसिएट डीन डॉ प्रभु दान चारण के अनुसार, तीन दिन चलने वाले इस उत्सव में क्रमशः स्पोर्ट्स, सांस्कृतिक व साहित्यिक प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएंगी जिसमें कैंपस के अलावा विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थी भी प्रतिभागिता निभा सकते हैं।
यूथ फेस्टिवल के पोस्टर का विमोचन बुधवार को डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ मेघना शर्मा, एसोसिएट डीन डॉ प्रभु दान चारण, विश्व सनातन धर्म समिति, बीकानेर इकाई के अध्यक्ष श्रीकर मोहन जोशी व सदस्यों द्वारा किया गया।