बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में सर्दी के साथ ही चोरों का गैंग एक्टिव मोड पर आ गया है। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक ही रात में दो घरों को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोर नगदी और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए।
पुलिस के अनुसार, सुरजपुरा निवासी भूपेश शर्मा ने बताया कि वह किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था। पीछे से अज्ञात चोर घर अलमारी व तिजोरी से नगदी व जेवरात चोरी कर ले गए। सीसीटीवी कैमरे में देखने से पता चला कि इससे पहले चोरों ने पडौसी राधाकिशन वर्मा के घर से बाइक, नगदी व जेवरात चोरी किए थे।