





बीकानेर Abhayindia.com जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र की डुप्लेक्स कॉलोनी स्थित एक दुकान में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।
थानाप्रभारी सुरेन्द्र पचार की अगुवाई में थाना पुलिस टीम ने इस मामले में रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र निवासी 25 वर्षीय अर्जुन जाट व अंबेडकर कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय जितेन्द्र सिंह राजपूत को अरेस्ट किया है। आरोपियों ने गत सात सितंबर को शाम डुप्लेक्स कॉलोनी स्थित जतिन सरस शॉप एंड जनरल स्टोर पर गल्ला तोडकऱ 47 हजार रूपये चुराए थे। इस आशय का मामला परिवादी जतिन याज्ञनिक ने दर्ज कराया। इसके बाद सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान कर उन्हें दबोच लिया गया। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल सुरेन्द्र, रोहिताश भारी, विजय सिंह, कांस्टेबल अशोक, पुखराज शामिल रहे।





