








बीकानेर Abhayindia.com अधिशेष शिक्षकों के समायोजन के मामले को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ (शे) बीकानेर के शिष्टमण्डल ने शिक्षा निदेशक से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा।
राजस्थान शिक्षक संघ (शे) जिला शाखा बीकानेर के शिष्टमण्डल में शामिल जिला मंत्री महेंद्र भंवरिया ने बताया कि अधिशेष शिक्षकों का समायोजन काउंसलिंग की प्रकिया से किया जाए, विशेष श्रेणी, असाध्य रोगग्रस्त, विधवा, दिव्यांगजन को वरीयता प्रदान करने, अधिशेष शिक्षकों की सूची प्रदर्शित करने, महात्मा गांधी विद्यालयों का परिणाम जारी करने तथा विभिन्न संवर्गों की पदोन्नति करने तथा पदोन्नति पश्चात समायोजन करने आदि मुद्दों को लेकर ज्ञापन देकर इन मुद्दों के तत्काल निराकरण की मांग की जिससे शिक्षा विभाग में दायर होने वाले न्यायिक वादों की संख्या में कमी आयेगी।
जिला अध्यक्ष सुरेंद्र भाटी ने बताया कि विशेष श्रेणी वर्ग को वरीयता प्रदान करने तथा पदोन्नति पश्चात न्यायपूर्ण तरीके से समायोजन करने से शिक्षक वर्ग के साथ उचित न्याय होगा। शिष्टमण्डल में भंवर पोटलिया, भंवर सांगवा, शिवशंकर गोदारा, मनीष ठाकुर, जगदीश डिडेल और कई शिक्षक ज्ञापन में शामिल हुए।





