








बीकानेर Abhayindia.com बार एसोसिएशन बीकानेर के चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। चुनाव अधिकारी अविनाश चंद्र व्यास ने अंतिम रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन करते हुए विधिवत रूप से चुनावी प्रक्रिया का आगाज करते हुए बार एसोसिएशन, बीकानेर के वर्ष 2024-25 के अध्यक्ष पद के लिये होने वाले निर्वाचन बाबत मतदाता सूची सूचना पट्ट पर चस्पा कर दी है।
यह रहेगा निर्वाचन का कार्यक्रम
चुनाव लडऩे वाला उम्मीदवार 6 दिसंबर से 7 दिसंबर दोपहर 12.30 बजे से 3.00 बजे तक चुनाव कार्यालय, नया कोर्ट कै पस पुस्तकालय (भूतल) बार एसोसिएशन, बीकानेर से नामांकन पत्र प्राप्त कर सकते है। उसके पश्चात शाम को 3 बजे के बाद नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। वहीं, नामांकन वापसी का समय 9 दिसंबर को दोपहर 12.30 बजे से 4.00 बजे तक चुनाव कार्यालय, नया कोर्ट के पास में रहेगा। उसके बाद 13 दिसम्बर को सुबह 09.30 बजे से दोपहर 1.00 बजे एवं दोपहर 1.30 से सांय 5.30 बजे तक पुराना बार रूम हॉल नं. 1. पुराना कचहरी परिसर, बीकानेर में मतदान किया जाएगा। मतदान के तुरंत पश्चात 13 दिसम्बर को ही मतगणना के पश्चात् चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।





