जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में ठिठुरन वाली सर्दी ने दस्तक दे दी है। अगले दो-तीन दिन में सर्द अहसास में और बढ़ोतरी होगी। प्रदेश के कई जिलों में रात व दिन का पारा तेजी से नीचे उतर रहा है। कोटा, डूंगरपुर, जैसलमेर, जालोर में रात का पारा दो डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। वहीं, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, उदयपुर, डूंगरपुर में सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज हुआ।
मौसम विभाग के अनुसार, जैसलमेर- बाड़मेर समेत पश्चिमी राजस्थान के तमाम जिलों में दिन का अधिकतम तापमान कल 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। वहीं, मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने आज और कल राजस्थान के उत्तरी हिस्सों में कहीं-कहीं हल्का कोहरा छाने की संभावना जताई है।
विभाग के अनुसार, बीते चौबीस घंटे के दौरान सबसे ज्यादा तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज हुआ। सीकर में रविवार को तापमान में 2.7 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। यहां आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया।
विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिन में पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने के बाद सर्दी का असर बढ़ेगा और तापमान में गिरावट होगी। जैसलमेर में 29.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। इन दोनों ही शहरों में पिछले दो- तीन दिन से अधिकतम तापमान 30 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच रहा था। बीकानेर, फलोदी, चूरू में भी कल दिन का अधिकतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया।