Saturday, November 16, 2024
HometrendingBikaner Crime : 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में...

Bikaner Crime : 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में तीन आरोपी अरेस्‍ट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर जिले की हदां थाना पुलिस व साइबर सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में वांछित तीन आरोपियों को अरेस्‍ट कर लिया है। पुलिस के अनुसार, इस मामले में मुख्‍य आरोपी सतपाल उर्फ सतु को पुणे (महाराष्ट्र) से दबोचा गया। उसकी सूचना पर एक अवैध पिस्टल भी बरामद की गई है। वहीं, दो अन्‍य आरोपियों लाल सिंह व विक्रम को बीकानेर से दस्तयाब कर अरेस्‍ट किया गया है।

मामले के अनुसार, सात नवंबर 2024 को परिवादी ने लिखित में रिपोर्ट दी कि छह नवंबर की रात को उसे एक अज्ञात नंबरों से वाट्सएप से कॉल आया व मैसेज आय। सात नवंबर को सुबह उसी वाट्सएप नंबर से कॉल आया। जिसमें बोला कि 50 लाख रुपए दो नहीं तो तेरे व तेरे परिवार गोलियों से उड़ा देंगे। तुम्‍हारे पास सिर्फ 24 घंटे का समय है। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने धमकी दी। पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देशन व सुपरविजन में हदां थानाधिकारी ओमप्रकाश व साइबर सेल के एएसआई दीपक यादव के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया। उक्त टीमों ने पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर के निर्देशन में कार्य शुरू करते हुए उक्त घटना का बारीकी से जांच शुरू की। पुलिस की टीमों ने पूर्व में चालानशुदा अपराधियों की पूछताछ की व संदिग्ध व्यक्तियों पर तकनीकि रूप से कार्य किया। उसके बाद सूचना व तकनीकि विश्लेषण से आरोपियों को चिन्हित किया।

जांच के दौरान पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले। इन के माध्यम से पुलिस ने आरोपी सतपाल उर्फ सतु को पुणे (महाराष्ट्र) से तथा लालसिंह व विक्रम को बीकानेर से दस्तयाब कर पूछताछ के बाद अरेस्‍ट किया गया।

पुलिस के अनुसार, आरोपी लालसिंह व सतपाल उर्फ सतु पर पूर्व में फायरिंग व आर्म्‍स एक्‍ट के भी प्रकरण दर्ज है। कार्रवाई करने वाली टीम में हदां थानाधिकारी ओमप्रकाश, साइबर सेल के एएसआई दीपक यादव, एएसआई नैनूसिंह, हैड कांस्टेबल प्रकाश, कांस्टेबल गणेश, मोडाराम, निर्मल, कुलदीप, राणाराम, दीपाराम, करणी शामिल रहे। थानाधिकारी ओमप्रकाश व साइबर सेल के एएसआई दीपक यादव की विशेष भूमिका रही।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular