बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के लूनकरणसर थाना क्षेत्र में ऋण माफ कराने के नाम पर एक व्यक्ति की जमीन हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बैंक मैनेजर सहित पांच जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस के अनुसार, परिवादी गांव गारबदेसर निवासी रामचंद्र पुत्र पीरदान गुरडा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बैंक मैनेजर महेश कुमार लालवानी ने मेरे साथ फर्जीवाड़ा करके मेरे खाली कागजों पर ऋण माफ करवाने का कहकर हस्ताक्षर करवाकर जमीन को फर्जी तरीके से अपनी पत्नी के नाम करवा दी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मैनेजर महेश लालवानी व उसकी पत्नी ललिता लालवानी, अंजनी कुमार पुत्र रामकुमार निवासी कालू, रामकुमार पुत्र मोहनराम व सुशील कुमार पुत्र बाबूलाल के खिलाफ मामला दर्ज कियाहै। मामले की जांच एएसआई सुरेश कुमार को सौंपी गई है।