Tuesday, December 3, 2024
Hometrendingचिरंजीव तिवाड़ी ने "कूडो-यूरेशियन कप चैंपियनशिप 2024" में जीता सिल्वर मेडल

चिरंजीव तिवाड़ी ने “कूडो-यूरेशियन कप चैंपियनशिप 2024” में जीता सिल्वर मेडल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com एशियाई देश येरीवन आर्मेनिया में 16 से 23 अक्टूबर तक संपन्न हुई कूडो की अंतरराष्ट्रीय यूरोप एशिया चैंपियनशिप में भारत देश के कूडो खिलाड़ियों 13 मेडल्स जीतकर इतिहास रच दिया है। बीकानेर के टेक्निकल डायरेक्टर रेन्शी प्रीतम सैन ने बताया कि जूनियर व सीनियर मेल, फीमेल वर्ग भारत वर्ष से 24 कूडोकाजो ने येरिवन आर्मेनिया मे आयोजित यूरेशिया कप में कूडो इंडिया के हेड कोच हांशी मेहुल वोरा के नेतृत्व में 3 गोल्ड, 6 सिल्वर व 4 ब्रोंज सहित 13 मेडलों पर कब्जा कर इतिहास रचा है, जिसमें बीकानेर के कूडो फाइटर चिरंजीव तिवाड़ी ने 16-19 आयु वर्ग +270 पी आई कैटेगरी में सिल्वर मैडल जीता है। चिरंजीव तिवाड़ी ने आर्मेनिया मे भारतीय तिरंगा लहरा कर न केवल बीकानेर, राजस्थान बल्कि पूरे देश को गौरवान्तित किया है।

भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे कूडो एशिया के महासचिव हांशी मेहुल वोरा ने कहा कि यह उपलब्धि कूडो के विकास और सफलता का जश्न मनाने के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी। साथ ही कूडो के सभी खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।

कूडो एसोसिएशन आफ राजस्थान (कार) की सचिव एवं कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय समिति सदस्य सोनिका सैन ने बताया कि भारत की जीत से सर्वाधिक 5 पदकों का योगदान देने वाले राजस्थान के लड़ाकों (फाइटर्स) का उत्कर्ष प्रदर्शन, खेल भावना व उनके प्रशिक्षकों के समर्पण एवं कड़ी मेहनत को दर्शाता है। इस अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए चिरंजीव तिवाड़ी को रेन्शी प्रीतम सैन ने विशेष ट्रेनिंग दी जिसके परिणाम पर आज पूरा देश गर्व कर रहा है।

आपको बता दें कि कूडो (मार्शल आर्ट) को राष्ट्रीय खेल के रूप में भारत सरकार की मान्यता प्राप्त होने के बाद से संपूर्ण भारत में लगातार प्रथम पायदान पर है। राजस्थान पिछले 7 वर्षों से ऑल इंडिया चैंपियन की किताब पर कब्जा जमाए है। भारतीय कूडो टीम की शानदार जीत पर कूडो इंडिया के चेयरमैन एवं बॉलीवुड के सुपर स्टार शिहान अक्षय कुमार फिल्म स्टार जान अब्राहम, राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक कैबिनेट मिनिस्टर जोगेश्वर गर्ग, कूडो इंडिया की अध्यक्षा सेंसाई मेघा वोरा, राष्ट्रपति अवार्डी शिहान् राजकुमार मेनारिया, बीकानेर के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार बिश्नोई (आईंपीएस), गजेन्द्र सिंह राठौड़, नगेन्द्र सिंह शेखावत, श्रीभगवान मारू, ज्योतिप्रकाश रंगा, कूडो ब्लैक बेल्ट्स व स्थानीय खिलाड़ियों ने बधाइयां व शुभकामनाएं दी। सोनिका सैन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता चिरंजीव तिवाड़ी 25 अक्टूबर को बीकानेर आएंगे जिसके भव्य स्वागत की तैयारिया की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular