








बीकानेर Abhayindia.com नया शहर थाना पुलिस ने बुधवार की रात कोठारी हॉस्पिटल के पीछे जुआरियों के एक ठिकाने पर दबिश देकर मौके पर छह जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14860 नगदी बरामद की।
सीओ सिटी श्रवणदास संत ने बताया कि नयाशहर एसएचओ विक्रम तिवाड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम जरिये मुखबिर मौके पर पहुंच कर कार्यवाही करते हुए छह जुआरियों को दबोच लिया। इनमें जस्सूसर गेट बाहर निवासी सुनील पुत्र सत्यनारायण माली, मोहित भूतडा पुत्र राजकुमार, राम चौधरी पुत्र आसुराम चौधरी, ललित गहलोत पुत्र देवकिशन गहलोत, दशरथ पुत्र सुगनचन्द छंगाणी और रामकिशन आचार्य पुत्र मूलचन्द आचार्य को गिरफ्त मेें ले लिया। कार्यवाही करने वाली टीम में एसएचओ विक्रम तिवाड़ी सहित एसआई राकेश गोदारा, कांस्टेबल प्रदीप, कृष्ण, राजाराम, गोरखाराम और केशराराम शामिल रहे।





