Wednesday, February 26, 2025
Hometrendingडूंगर कॉलेज की प्रो. सोनू शिवा का सुयश, टोरंटो के बुलावे पर...

डूंगर कॉलेज की प्रो. सोनू शिवा का सुयश, टोरंटो के बुलावे पर देंगी विशेष व्याख्यान

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com 18 व 19 अक्टूबर 2024 को इंटरनेशनल अकेदमिक एसोसिएशन ऑफ रिसर्चर्स इन ह्यूमैनिटीज, आइटी इंजीनियरिंग एंड साइंस के बैनर तले होने वाले अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में डूंगर कॉलेजिकी प्रोफेसर सोनू शिवा ए जर्नी फ्रॉम क्राइसिस टू लिबरेशन : द मल्टी डाइमेंशनल आ ऑफ थे भगवत गीता विषय पर अपना मुख्य वक्तव्य रखेंगी। द सोसाइटी फॉर अकादमिक रिसर्च के प्रतिनिधि ने जानकारी देते हुए बताया कि वे इस आयोजन में गीता की प्रासंगिकता और आज की विषम परिस्थितियों में जीवन निर्माण में उसकी भूमिका पर अपना पक्ष रखेंगी।

उनके उसी प्रवास में ही वे यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो के बुलावे पर भारतीय अंग्रेजी नाटक विषय पर भी एक विशेष व्याख्यान देंगी। प्रोफेसर सोनू शिवा महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में आचार्य पद पर हैं। इससे पूर्व भी वे कईं अंतरराष्ट्रीय आयोजन में भी सहभागी रह चुकी हैं। महाविद्यालय परिवार सहित नगर और प्रदेश के अकादमिक हलकों में प्रसन्नता की लहर है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular