Thursday, January 16, 2025
Hometrendingराज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में बीकानेर टीम ने जीती चैम्पियन ट्रॉफी

राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में बीकानेर टीम ने जीती चैम्पियन ट्रॉफी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सवाई माधोपुर में आयोजित 68वीं राज्यस्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता में रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता अण्डर-14 आयु वर्ग में बीकानेर जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चैम्पियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। इस अवसर पर चैम्पियन टीम के बीकानेर पहुँचने पर विजेता खिलाड़ियों एवं दल प्रभारी गणेश चौधरी और दल सदस्य सरोज का रेलवे स्टेशन पर पुष्पमालाओं द्वारा स्वागत किया गया।

दल प्रभारी गणेश चौधरी ने बताया कि 68 वीं राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में अण्डर-14 आयु वर्ग के अन्तर्गत बीकानेर के खिलाड़ी दिनेश कड़वासरा ने दो स्वर्ण पदक, मोहित कड़वासरा ने दो रजत पदक व एक कांस्य पदक और साक्षी कंवर ने एक कांस्य पदक जीतते हुए कुल छह पदकों के साथ चैम्पियन ट्रॉफी का खिताब बीकानेर जिले के नाम किया। इस सम्पूर्ण प्रतियोगिता में दिनेश कड़वासरा ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए राजस्थान के बेस्ट स्केटर्स का खिताब हासिल किया।

इस अवसर पर टीम द्वारा चैम्पियन ट्रॉफी के साथ बीकानेर पहुँचने पर शिवशंकर गोदारा, सोहनलाल कूकणा, नरेन्द्र सिंह, राकेश गोदारा, रामनारायण कूकणा, किशनलाल प्रजापत, मनीष पचार, रामरख जाखड़, शिवरतन चाहर, भागीरथ सैनी, जगदीश डिडेल, मनसुख चौधरी, रमेश शर्मा, अनवर अली, भरताराम सिद्धू सहित अनेक लोगों ने रेलवे स्टेशन पर विजेता टीम का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular