








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के मुक्ताप्रसाद नगर थाना क्षेत्र में सोने के बिस्किट का व्यापार कराने के बहाने एक व्यक्ति के साथ 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।
पुलिस के अनुसार, परिवादी लालगढ रोड निवासी हसन अली ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कायम नगर निवासी मोहम्मद आरिफ ने मुझे विदेश सऊदी अरब से सोने के बिस्किट लाकर भारत में बेचकर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर 50 लाख रुपए ले लिए। लेकिन, बाद में न तो रुपए वापस लौटाए और न ही व्यापार हुए मुनाफे में से हिस्सा दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच थानाप्रभारी धीरेन्द्र सिंह को सौंपी गई है।





