बीकानेर Abhayindia.com इटली में आयोजित वर्ल्ड स्केट गेम्स 2024 में भारत की सभी डिसिप्लिन की टीमें भाग ले रही है। भारतीय महिला रोलर डर्बी टीम ने चीन को हराकर कांस्य पदक जीता है। राजस्थान स्कैट एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में राजस्थान के तीन खिलाड़ी शामिल हुए। इसमें जोधपुर के कपिल पंवार व शुभम पंवार तथा बीकानेर की राधा अग्रवाल शामिल हुई।
अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि भारतीय महिला टीम वर्ल्ड चैंपियनशिप में दूसरी बार हिस्सा लिया और कांस्य पदक जीता है और पुरुष वर्ग की रोलर डर्बी टीम ने पहली बार प्रतियोगिता में हिस्सा लिया एवं चौथे स्थान पर रही। सचिव योगेन्द्र खत्री ने बताया कि राजस्थान के कपिल गहलोत को भारतीय टीम के साथ ऑफिशियल के रूप में नियुक्त किया गया है।
भारतीय टीम के कोच संदीप भटनागर व भारतीय रोलर स्केटिंग महासंघ के अध्यक्ष तुलसीराम अग्रवाल ने बताया कि रोलर स्केटिंग खिलाडिय़ों ने पिछले एशियन गेम्स में 2 कांस्य पदक जीते थे। भारतीय रोलर स्केटिंग महासंघ के महासचिव नरेश शर्मा ने 26 सितम्बर को खिलाड़ी इस उपलब्धि के साथ भारत लौटेंगे।