








बीकानेर Abhayindia.com एन. डी. मॉडर्न सी. सै. इंग्लिश मीडियम विद्यालय में बालिका दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा रैली भी निकाली गई।
विद्यालय की सचिव संतोष व्यास द्वारा बेटी दिवस पर यह संकल्प दिलाया गया कि बेटियों को हर तरह से सबल सशक्त बनाएंगे तथा उनको ऊंची उड़ान भरने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। इस अवसर पर कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुरीती को दूर करने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे लगाये गये।
कार्यक्रम में रुचिका पुरोहित, आदित्य नारायण व्यास, सुनील हर्ष, नरेन्द्र रंगा, इन्दु गोस्वामी , सीमा चौहान, अनिता दवे, भवरी आचार्य, राखी आचार्य, शालू औझा, सोनु जोशी तथा आरती ओझा ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।





