Friday, September 20, 2024
Hometrendingबीकानेर की स्‍वाति पारीक को मिली पीएचडी उपाधि

बीकानेर की स्‍वाति पारीक को मिली पीएचडी उपाधि

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर की होनहार छात्रा स्‍वाति पारीक को जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी जयपुर (JECRC University, Jaipur) से पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है।

आपको बता दें कि स्‍वाति पारीक ने अपना शोध कार्य राजस्‍थान यूनिवर्सिटी के डीन प्रोफेसर डॉ. महेश कुलवाल के निर्देशन में पूरा किया। उनका शोध का विषय क्रीटिकल स्‍टडी ऑफ एंटी काम्‍पेटीटिव ट्रड प्रेक्‍टेसीस एसोसिएटेड विद इनटलेक्‍चुअलल प्रोपर्टी (A CRITICAL STUDY OF ANTI-COMPETITIVE TRADE PRACTICES ASSOCIATED WITH INTELLECTUAL PROPERTY) है। यूनिवर्सिटी के रजिस्‍ट्रार की ओर से स्‍वाति पारीक को 17 सितम्‍बर को पीएचडी की प्रोविजनल डिग्री जारी की गई है। स्‍वाति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों व परिजनों को दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular