








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के नोखा पुलिस थाना क्षेत्र के एक दुकानदार से 80 लाख रुपए की साइबर ठगी करने का मामला सामने आया है। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नोखा थानाप्रभारी हंसराज लूणा ने बताया कि नोखा के जोरावरपुरा निवासी परचून दुकानदार प्रवीण कुमार कांकरिया पुत्र बाबूलाल ने परिवाद दर्ज कराया है कि अज्ञात आरोपियों ने फोन पर उसे रुपए डबल करने का झांसा देकर उससे करीब 80 लाख रुपए की ठगी कर ली। ये ठगी आरोपियों ने 25 जुलाई 2024 से 13 सितम्बर 2024 के दरम्यान की। आरोपियों के विरुद्ध आईटी एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।





