जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में बारिश का मौसम एक बार फिर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, 17 से 19 सितंबर तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश होने की संभावना है।
विभाग के अनुसार, 17 सितंबर को अलवर, बांसवाड़ा, बारां और भरतपुर जिले में बारिश होने की संभावना है। वहीं, 18 सितंबर को अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, प्रतापगढ़ और सवाई माधोपुर जिले में बारिश होने की संभावना है।
इसी तरह 19 सितंबर को अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, झालावाड़, धौलपुर, डूंगरपुर, करौली, जयपुर, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद और सवाईमाधोपुर जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आपको बता दें कि बीते चौबीस घंटे के दौरान प्रदेश के 32 जिलों में बारिश औसत से ज्यादा हुई है। टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, जैसलमेर में तो औसत से दोगुनी से भी ज्यादा बारिश हुई है।