Thursday, January 16, 2025
Hometrendingयुवक पर हमले की कहानी झूठी निकली, खुद के हाथ से ही...

युवक पर हमले की कहानी झूठी निकली, खुद के हाथ से ही चली गोली, तस्‍कर अरेस्‍ट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर जिले के नोखा में एक सप्ताह पहले युवक चेतन को लगी गोली के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। युवक पर किसी ने जानलेवा हमला नहीं किया था, बल्कि वह खुद ही अवैध पिस्टल से चली गोली से घायल हो गया था। असली घटनाक्रम से बचते हुए उसने झूठी कहानी रच ली। पुलिस ने बुधवार को घायल चेतन को पिस्तौल देने वाले जोधपुर के बुचेटी निवासी मनीष भाटी (19) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मनीष पर बीकानेर, जोधपुर, नागौर में आर्म्स एक्ट व जानलेवा हमले के मामले दर्ज हैं।

एएसपी ग्रामीण डॉ. प्यारेलाल शिवरान ने बताया कि घटना में घायल युवक चेतनराम तेजी ने अपने साथी हथियार तस्कर जोधपुर के बुचेटी निवासी मनीष भाटी (19) पुत्र मालाराम माली से पिस्टल मंगवाई थी। पांच सितंबर की शाम को वह घर पर पिस्तौल चेक कर रहा था। तभी चेतन के खुद के हाथ से ट्रिगर दब गया और गोली चल गई, जिससे वह घायल हो गया। चेतन ने पुलिस से बचने के लिए जानलेवा हमले की झूठी कहानी गढ़ दी। इस मामले का खुलासा करने में नोखा सीओ हिमांशु शर्मा, एसएचओ हंसराज लूणा, डीएसटी प्रभारी सत्यनारायण गोदारा एवं एएसआई दीपक यादव की अहम भूमिका रही। टीम में एएसआई ओमप्रकाश यादव, रामकरण सिंह, दिलीप सिंह, राजूराम, हवलदार कानदान, महावीर, योगेन्द्र, सिपाही देवेन्द्र, लखविन्द्र, श्रीराम, करणपाल, सूर्यप्रकाश, पेमाराम, राजेन्द्र शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular