बीकानेर Abhayindia.com राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित लाभार्थियों को 31 अक्टूबर तक ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से करवाना होता। जिला रसद अधिकारी भागूराम महला ने बताया कि इस योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को पूर्व में ई केवाईसी करवाना था, जिसे बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों की ईकेवाईसी समस्त उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा की जानी है। जिले के समस्त राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी 31 अक्टूबर से पूर्व निकटतम उचित मूल्य दुकानदार के पास जाकर अपनी ई-केवाईसी करवा लें। यदि 30 सितंबर 2024 तक ई केवाईसी नहीं करवाई जाती है तो इन लाभार्थियों का माह अक्टूबर का गेहूं वितरण रोक दिया जाएगा तथा 31 अक्टूबर 2024 तक ई केवाईसी नहीं करवाने पर ई केवाईसी से शेष रहे सभी चयनित लाभार्थियों का नाम खाद्य सुरक्षा से हटा दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि केवाईसी करवाने से वंचित रहे सभी लाभार्थी योजना का लाभ सतत रूप से प्राप्त करने के लिए बिना देरी किए ई केवाईसी करवा लें। इसमें प्रत्येक सदस्य का पोस मशीन से आधार बेस्ड बायोमेट्रिक सत्यापन होगा।