Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर में पुलिस की गश्त को असामाजिक तत्वों की चुनौती, देर रात...

बीकानेर में पुलिस की गश्त को असामाजिक तत्वों की चुनौती, देर रात की गुंडागर्दी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के सोनगिरी कुआं क्षेत्र में देर रात असामाजिक तत्‍वों की करतूतों से एकबारगी हंगामा सा मच गया। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला। घटनाक्रम के अनुसार, देर रात करीब एक दर्जन असामाजिक तत्‍व आम रास्‍ते पर बाइक पर केक रख कर सेलिब्रेशन कर रहे थे। इस दौरान उन्‍होंने राहगीरों को भी रोकना शुरू कर दिया। उनके साथ हाथापाई तक करने लगे। इस बीच, एक राहगीर निशांत पारीक अपनी बहनों के साथ बाइक पर अपने घर जा रहा था। उसे भी इन असामाजिक तत्‍वों ने रोक लिया और उसके मुंह पर जबरन केक लगा दिया। इसके बाद एक अन्‍य युवक विकास सोनी के साथ भी इसी तरह दुर्व्‍यवहार किया गया।

इन दोनों युवकों ने बताया कि घटना के बाद उन्‍होंने 100 नंबर पर पुलिस को फोन किया। तीन-चार बार फोन करने के बाद पुलिस करीब एक घंटे के बाद मौके पर पहुंची। इस बीच, भाजपा नेता वेद व्‍यास, कैलाश पारीक सहित अन्‍य लोग भी घटनास्‍थल पहुंच गए। उन्‍होंने पुलिस ने आरोपियों को जल्‍द अरेस्‍ट करने तथा पुलिस गश्‍त व्‍यवस्‍था पुख्‍ता करने की मांग की। आपको बता दें पुलिस ने इस घटना के सीसीटीवी फुटेज जुटा लिए हैं तथा आरोपियों को चिन्हित कर लिया है।

क्षेत्र के लोगों ने बताया कि यहां आए दिन देर रात असामाजिक तत्‍व केक काटने के बहाने आम रास्‍ते पर जुट जाते हैं तथा नशोखोरी करते हुए राहगीरों को परेशान करते हैं। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि पुलिस प्रशासन को यहां नियमित पुलिस गश्‍त की व्‍यवस्‍था करनी चाहिए ताकि ऐसे असामाजिक तत्‍वों पर लगाम लग सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular