







बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर शहर में पिछले दिनों हुई बारिश ने सड़कों का नामोनिशां मिटा दिया है। जगह-जगह सड़कों में गडढ़ों हो गए हैं। लेकिन, इस ओर सिस्टम का ध्यान नहीं जा रहा। आश्चर्य की बात तो यह है कि मुख्य बाजारों, तिराहों और चौराहों पर गहरे गडढ़े हो गए जिससे आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। हादसों का डर बढ गया है। वाहनों को भी नुकसान हो रहा है। इसके बावजूद उन्हें मिट्टी से भरा नहीं जा रहा। इस बीच, शहर ज़िला बी ब्लॉक कमेटी पश्चिम विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने गडढ़ों को भरने का बीड़ा उठाया है।
बी ब्लाक अध्यक्ष सुमित कोचर ने कहा कि बीकानेर बी ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने बीकानेर की आम जनता की समस्या को देखते हुए गड्ढे भरो अभियान के तहत जूनागढ़ के सामने, सादुलसिंह सर्कल, पब्लिक पार्क सहित कई जगहों पर गड्ढे भरे जा रहे हैं।
शहर सचिव मनोज चौधरी ने बताया कि कांग्रेस लगातार ऐसे कार्य करते रहेंगे। इसी क्रम में बुधवार को शाम चार बजे कोटगेट के पास गड्ढे भरने का अभियान चलाया जाएगा।



