Monday, April 21, 2025
Hometrendingशिक्षा कर्मचारी की करंट से मौत, उच्‍च स्‍तरीय जांच और सहायता की...

शिक्षा कर्मचारी की करंट से मौत, उच्‍च स्‍तरीय जांच और सहायता की उठी मांग

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com दौसा के बान्दीकुई में वरिष्ठ सहायक मांगीलाल सैन की विद्यालय में करंट लगने से हुई मौत के मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने एवं सहायता राशि उपलब्ध करवाने की मांग की गई है।

इस संबंध में शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष कमलनारायण आचार्य ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव, सचिव स्कूल शिक्षा, निदेशक माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर को ईमेल के द्वारा पत्र लिखा है। पत्र में लिखा है कि विद्युत विभाग एवं शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण 13.08.2024 को राजकीय कर्मचारी मांगीलाल सैन वरिष्ठ सहायक राउमावि भांवत भांवती बान्दीकुई जिला दौसा की असामयिक मृत्यु राजकीय दायित्व को निवर्हन करते हुए कार्यरत स्थल पर हुई। सैन के आश्रितों को कम से कम 50-50 लाख की सहायता राशि तुरन्त दी जाये।

इसके अलावा नियमानुसार आश्रित को राजकीय सेवा में नियुक्ति प्रदान की जाये, हितकारी निधि से नियमानुसार आर्थिक सहायता प्रदान की जाये, बिजली निगम एवं शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच की जाकर दोषी स्तरों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular