








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मानसून के बादल आज बरसेंगे। मौसम विभाग ने बुधवार के लिए 12 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज नागौर, सीकर, जयपुर, जयपुर शहर, अलवर, भरतपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, भीलवाडा, जोधपुर जिलों में कहीं-कहीं पर रूक-रूक कर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। विभाग के अनुसार, 15 अगस्त प्रदेश में बारिश की गतिविधियां कम होगी।
इधर, प्रदेश के अनेक इलाकों में भारी बारिश के चलते जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस बीच, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने करौली, दौसा और भरतपुर जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया और प्रभावित क्षेत्रों में आपदा राहत कार्यों की निगरानी की।





