








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में साइबर क्राइम के मामले बढते ही जा रहे हैं। इस बीच, एक और मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, सिटी कोतवाली क्षेत्र के एक युवक के साथ धोखाधड़ी के आरोप में अज्ञात जने के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि परिवादी सोनी सिंगी चौक निवासी विनय काकड़ा पुत्र गोपालदास ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात शख्स ने मुझे फोन करके क्रेडिट कार्ड बंद करने का झांसा देते हुए मेरे खाते से 101601.18 रुपए निकाल लिए। मामले की जांच एएसआई राकेश कुमार को सौंपी गई है।





