Tuesday, April 22, 2025
Hometrendingशिवबाड़ी के लालेश्वर महादेव मंदिर में बेशकीमती आभूषणों का श्रृंगार व मेला...

शिवबाड़ी के लालेश्वर महादेव मंदिर में बेशकीमती आभूषणों का श्रृंगार व मेला 15 को

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com शिवबाड़ी के लालेश्वर महादेव मंदिर परिसर में 15 अगस्त गुरुवार को बेशकीमती आभूषणों का श्रृंगार किया जाएगा। भगवान लालेश्वर का अभिषेक व पूजन किया जाएगा तथा सालाना मेला भरेगा।

श्री लालेश्वर महादेव मंदिर के अधिष्ठाता स्वामी विमर्श आनंद गिरि ने बताया कि देवस्थान विभाग की ओर से हीरे पन्ने, माणक मोतियों व शुद्ध सोने के आभूषणों से पंचमुखी काले संगमरमर के महादेव की प्रतिमा पर श्रृंगार किया जाएगा। श्रृंगार श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक रहेगा। देवस्थान विभाग के अधिकारी, पुलिस जाब्ते के साथ कोष कार्यालय से आभूषण लाकर श्रृंगार करवाएंगे तथा दिन भर श्रृंगार को रखने के बाद वापस सुरक्षित आभूषणों को कोष कार्यालय में जमा करवाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मेले की सूचना जिला व पुलिस प्रशासन तथा देवस्थान विभाग को भेज दी गई है। मेलास्थल पर भीड़ नियंत्रण, जूता-चप्पल सुरक्षा के साथ सुगमता से श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए कार्यकर्ताओं की टीम सेवाएं देगी। मंदिर के सामने मेले के अवसर पर झूले आदि लगने शुरू हो गए।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular