बीकानेर Abhayindia.com सावन माह के चौथे सोमवार को संसोलाव तालाब स्थित स्थानीय काशी विश्वनाथ महादेव मन्दिर में चावल से रुद्राभिषेक किया गया। आपको बता दें कि मन्दिर में पूरे श्रावण मास रुद्राभिषेक चल रहा है जिसमें शिव प्रिय प्रमुख वार सोमवार को अलग-अलग द्रव्यों से विशिष्टि रुद्राभिषेक किया जा रहा है। पहले सोमवार दूध से, द्वितीय सोमवार दही से, तृतीय सोमवार घी से रुद्राभिषेक किया गया। पांचवें सोमवार को चीनी से रुद्राभिषेक किया जायेगा।
विशिष्ट रुद्राभिषेक चांद महाराज, श्याम पहलवान एवं हर्षा महाराज के आचार्यत्व में मुख्य पुजारी मुन्ना महाराज, लीलु महाराज, शिवजी छंगाणी, दुर्गा शंकर, पार्षद दुलीचन्द सेवग, मनोहर एवं आयुष सोनी के सानिध्य में चल रहा है। अभिषेक में अत्यधिक संख्या मे भक्त जन, माताएँ एवं बहनें भी उपस्थित रहती हैं।