








जयपुर Abhayindia.com उदयपुर की सलूंबर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा का हृदय गति रुकने से निधन हो गया। मीणा के निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र और बीजेपी पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई। आपको बता दें कि 65 वर्षीय अमृतलाल मीणा की क्षेत्र में आदिवासी नेता के तौर पर पहचान थी।
मीणा का जन्म साल 1959 में सलंबूर जिले के लालपुरिया गांव में हुआ था। वे 20 साल राजनीति में सक्रिय रहे। सराड़ा पंचायत समिति सदस्य के रूप में पहला चुनाव लड़कर राजनीतिक जीवन का सफर शुरू किया। जिसमें वे पंचायत समिति नेता प्रतिपक्ष बने तथा उदयपुर जिला परिषद के सदस्य बने। उसके बाद 2014 में सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र का पहला चुनाव पूर्व विधायक बसंती देवी मीणा के सामने जीते, दूसरा चुनाव 2019 में रघुवीर सिंह मीणा के सामने जीते तथा तीसरा चुनाव 2023 में फिर से रघुवीर मीणा से जीतकर तीसरी बार विधायक बने। फर्जी मार्कशीट के मामले में जुलाई 2021 में अमृतलाल मीणा को जेल भी जाना पड़ा था। दरअसल, विधायक अमृतलाल मीणा ने साल 2015 में अपनी पत्नी शांता देवी को सेमारी से सरपंच का चुनाव लड़वाया था। जिसमें उनकी पत्नी जीत गई थी। लेकिन, प्रतिद्वंदी उम्मीदवार सुगना देवी ने शांता देवी की फर्जी मार्कशीट को लेकर शिकायत दर्ज कराई।





