








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में गहने चमकाने के बहाने दो ठग एक महिला की सोने की चार चूड़ियां लेकर चंपत हो गए। चूड़ियां करीब चार भरी की बताई जाती है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, गोस्वामी चौक निवासी नमन गोस्वामी पुत्र ब्रजभूषण ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि तीन अगस्त को दोपहर करीब एक बजे बर्तन साफ करने का पाउडर बेचने के बहाने उसके घर आए। आरोपियों ने मेरी माताजी कनकलता गोस्वामी को झांसे में लेकर उनकी चार सोने की चूड़ियां चमकाने के बहाने उतरवा ली। बाद में चूड़ियों को एक कटोरे में डाल कर झांसा देकर फरार हो गए।





