








बीकानेर Abhayindia.com पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार CEIR पोर्टल पर दर्ज गुम मोबाईल के संबंध में चलाये जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन एन्टी वायरस” के तहत व मोबाईल गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर गुम हुये मोबाईलों को ट्रेस करने की बीकानेर पुलिस ने बडी कार्यवाही की है।
साईबर सैल व पुलिस थानों के द्वारा मोबाईल सेवा प्रदाता कंपनियों से प्राप्त डिटेल व पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर के द्वारा जारी विशेष अभियान “ऑपरेशन एन्टी वायरस के तहत बीकानेर पुलिस के द्वारा अब तक कुल 125 (एक सौ पच्चीस) गुम हुये मोबाईल किये गये बरामद, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 32 लाख रूपये है। गुम हुये मोबाईलों में ज्यादातर बुजुर्ग, महिलाओं, विद्यार्थियों व मजदूरों के है। उक्त अभियान के तहत अन्य राज्य जैसे महाराष्ट्र, गुजरात, यूपी व मध्यप्रदेश से भी बरामदगियां होगी।
जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जिले में कई लोगों के मोबाईल गुम होने की शिकायत फरियादियों द्वारा दूरसंचार विभाग के ऑनलाईन पोर्टल CEIR पर दर्ज करवाने व साईबर सैल में लगातार प्राप्त हो रही थी, फरियादियों में से ज्यादातर महिलायें, बुजुर्ग, विद्यार्थी व मजदूर वर्ग के लोग थे तथा ज्यादातर लोगों के द्वारा बडी मुश्किल से किस्तों पर मोबाईल खरीदे गये थे। फरियादियों की परेशानियों व लगातार मोबाईल गुम होने की शिकायतों को देखते हुये साईबर सैल के द्वारा लगातार गुम हुए मोबाईलों की बरामदगियां की जा रही है उक्त गुम मोबाईल के संबंध में पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर के द्वारा ऑनलाईन पोर्टल CEIR पर दर्ज गुम हुये मोबाईलों की बरामदगी के लिये राज्य स्तर पर दिनांक 10.07.2024 से 31.07.2024 तक विशेष अभियान ‘ऑपरेशन एन्टी वायरस चलाया जा रहा है, जिसमें सभी रेंज पुलिस मुख्यालय को ज्यादा से ज्यादा लोगों को ऑनलाईन पोर्टल CEIR के संबंध में जानकारी देना व गुम हुये मोबाईल बरामदगी करने के आदेश दिये गये।
उक्त आदेश की पालना में ओमप्रकाश (आईपीएस) महानिरीक्षक रेंज बीकानेर व तेजस्वनी गौतम जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के नेतृत्व में दीपक शर्मा (आरपीएस) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व प्यारेलाल शिवराण (आरपीएस) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण में गुमशुदा मोबाईलों को ट्रेस करने की जिम्मेदारी दी गई। गुम हुये मोबाईलों को सर्च करने के लिये पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम स्वयं के निकट सुपरविजन में जिला बीकानेर में समस्त थाना पुलिस व साईबर सैल की टीमों का गठन किया गया, उक्त टीमों के द्वारा विशेष अभियान “ऑपरेशन एन्टी वायरस के तहत व मोबाईल गुमशुदगी रिपोर्ट के आधार पर अब तक कुल 125 (मात्र एक सौ पच्चीस) मोबाईल बरामदगी की गई जिनकी वर्तमान अनुमानित कीमत लगभग कुल 32 लाख रूपये के आस-पास है।
बीकानेर पुलिस की अपील
बीकानेर पुलिस आमजन से अपील करती है कि मोबाईल फोन गुम होने पर दूरसंचार विभाग का ऑनलाईन पोर्टल Ceir.gov.in पर शिकायत दर्ज करें तथा साईबर ऑनलाईन फ्रॉड होने पर Cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें या हेल्पलाईन नम्बर 1930 या मो.नं. 7877045498 पर सम्पर्क अपनी शिकायत दर्ज करवायें ताकि आपकी मदद कर विधिक कार्यवाही कर सकें।





