








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर एक बार फिर तेज होने जा रहा है। इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी किया गया है। विभाग ने 20 जुलाई को 23 जिलों के लिए येलो अलर्ट व 7 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
विभाग के अनुसार, 21 व 22 जुलाई को पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर तथा भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
विभाग के अनुसार, 20 जुलाई के लिए जिन 23 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है उनमें जोधपुर, जालौर, पाली, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, चितौडग़ढ़, अजमेर, जयपुर, दौसा, करौली, धौलपुर, भरतपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनू, नागौर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर और चूरू शामिल हैं। वहीं, 7 जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिनमें झालावाड़, कोटा, बारां, बूंदी, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर और टोंक शामिल हैं।
आपको बता दें कि प्रदेश में अब तक सामान्य से 2 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। प्रदेश में 18 जुलाई तक मानसून सीजन में औसत बारिश 137.7 मिलीमीटर बारिश होती है, जबकि इस सीजन में अब तक 140.2 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।





