








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के नाल थाना क्षेत्र में हनीट्रेप का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। परिवादी युवक की रिपोर्ट पर पुलिस ने एक विवाहिता व उसके पति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, 33 वर्षीय राजेश सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रियंका पत्नी सुदीप कुमार से उसकी कुछ समय पूर्व में जान पहचान हुई। इसके बाद उसने धोखाधड़ी व आपराधिक षडयंत्र रचकर मेरे से सोने व चांदी के जेवरात और आठ से दस लाख रुपए ऐंठ लिए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर प्रियंका व उसके पति सुदीप कुमार निवासी एयरफोर्स स्टेशन नाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 115 (2), 308 (2), 308 (6), 308 (7) 61 (2) (ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एसआई अमित कुमार को सौंपी गई है।





