Thursday, January 16, 2025
Hometrendingमेट्रो विस्तार के लिए ट्रेफिक ट्रांसपोर्ट सलाहकार की नियुक्ति के बाद तैयार...

मेट्रो विस्तार के लिए ट्रेफिक ट्रांसपोर्ट सलाहकार की नियुक्ति के बाद तैयार की जाएगी डीपीआर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने शुक्रवार को विधानसभा में बताया कि जयपुर शहर में मेट्रो विस्तार के लिए ट्रेफिक ट्रांसपोर्ट सलाहकार की नियुक्ति के बाद डीपीआर तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि संभावित मार्गों पर मेट्रो विस्तार के लिए सर्वे डीपीआर हेतु सलाहकार की नियुक्ति के लिए गत 6 जुलाई को निविदा जारी की जा चुकी है।

नगरीय विकास मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि जनप्रतिनिधियों से प्राप्त सुझावों को भी इस डीपीआर में शामिल किया जाएगा।

इससे पहले विधायक गोपाल शर्मा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में नगरीय विकास मंत्री ने बताया कि जयपुर शहर की बढती जनसंख्या को देखते हुए फेज-1 के विस्तार के लिए बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर और मानसरोवर से अजमेर रोड चौराहा के लिए सर्वे करवाकर डीपीआर तैयार की गई थी। अनुमोदन के पश्च्यात यह कार्य प्रगतिरत है। उन्होंने सम्बंधित सर्वे रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी।

खर्रा ने बताया कि मेट्रो के दुसरे फेज के लिए सीतापुरा से अम्‍बाबाडी की डीपीआर-2020 का अपडेशन व रिविजन और लेखानुदान 2024-25 के अनुसार अम्‍बाबाडी से विद्याधर नगर तक विस्तार के लिए सर्वे कार्य प्रस्तावित है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular