जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर जारी है। इस बीच, मौसम विभाग ने 15 जुलाई के बाद कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभगा के अनुसार, 15 जुलाई को पूर्वी राजस्थान में भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली, सवाई माधौपुर, जयपुर, दौसा, टोंक तथा भीलवाड़ा में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके मद्देनजर आमजन से मेघगर्जन व वज्रपात के समय सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की अपील की जाती है। ध्यान रहे, पेड़ों के नीचे शरण लेने से बचें। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। मौसम सामान्य होने तक प्रतीक्षा करें।
आपको बता दें कि बीते चौबीस घंटे के दौरान बीकानेर, चुरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, बूंदी, जयपुर व झुंझुनूं जिलों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा बारिश मुकलावा, श्रीगंगानगर में 97 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा बूंदी में 86.0 मिलीमीटर, बीकानेर में 56.2, जयपुर में 43, माउंट आबू में 39.2, सीकर में 20 मिमी बारिश दर्ज की गई।