








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर जारी है। बीते चौबीस घंटे के दौरान प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हुई है। खासतौर से सोमवार शाम को भरतपुर व दौसा जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा बारिश दौसा में बांदीकुई में 91 मिलीमीटर, सिकराई में 76 मिलीमीटर, भरतपुर के भुसावर में 91 मिलीमीटर दर्ज की गई। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर के छतरगढ़ में 38 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर, चित्तौड़गढ़ से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से आगामी दो-तीन दिन जोधपुर उदयपुर, कोटा, जयपुर, अजमेर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों बारिश की संभावना है। मंगलवार को पाली , सिरोही, उदयपुर, बांसवाड़ा और आसपास के जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है।





