




जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मानसून जमकर बरस रहा है। बीते चौबीस घंटे के दौरान कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, आज 21 जिलों में बारिश की संभावना है।
विभाग के अनुसार, छह जुलाई को अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर और टोंक में सहित 21 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
विभाग ने प्रदेश में आगामी 18 जुलाई तक बारिश की गतिविधियां जारी रहने का अनुमान लगाया है। विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिमी भागों को छोड़कर राज्य के अधिकांश भागों में मानसून सक्रिय रहने की संभावना है।





