




जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। इस बीच, मौसम विभाग ने आज दो जिलों में ऑरेंज तथा सात जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज जैसलमेर व बाड़मेर जिलों के लिए ऑरेंज तथा नागौर, बीकानेर, करौली, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, बूंदी, चूरू जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
विभाग के अनुसार, प्रदेश में प्री-मानसून की बारिश के चलते पारा करीब दस डिग्री सेल्सियस तक उतर गया है। वहीं, अगले तीन-चार दिन प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती है। विभाग ने 24 व 25 जून को कोटा-उदयपुर संभाग के कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।





