बीकानेर/जोधपुर Abhayindia.com बीकानेर में पिछले दिनों एक महिला का धड़ मिलने के मामले में पुलिस जल्द ही राज खोलने वाली है। असल में, जोधपुर में एक महिला का कटा सिर और दो हाथ मिले हैं।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने महिला का सिर व हाथ प्लास्टिक के कट्टे में डालकर उसे सांसी बस्ती के पास नाले में फेंक दिया था। बीकानेर पुलिस ने जोधपुर नगर निगम की मदद से नाले में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को एक प्लास्टिक का कट्टा मिला, जिसमें महिला का सिर और दोनों हाथ मौजूद थे। आपको बता दें कि गत 15 जून को बीकानेर के घडसीसर क्षेत्र में महिला धड़ का कचरे में मिला था।