








जयपुर Abhayindia.com लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न होने के बाद राजस्थान की भजनलाल सरकार अब एक्टिव मोड पर आ गई है। सरकार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रभारी मंत्री नियुक्त कर दिए हैं। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को अजमेर और केकड़ी जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। वहीं, प्रदेश के दूसरे उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद्र बैरवा को चित्तौडग़ढ़, प्रतापगढ़ और राजसमंद जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।
इसी तरह चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर को बीकानेर और अनूपगढ़ जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत को चूरू और झूंझुनूं का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग सुमित गोदारा को श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।





