








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में प्रचंड गर्मी का दौर जारी है। इस बीच, मौसम विभाग ने आज पांच जिलों में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, नौ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
विभाग के अनुसार, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, भरतपुर, करौली, धौलपुर जिलों में रेड अलर्ट तथा जयपुर, बीकानेर, चूरू, पिलानी, सीकर, अलवर, सवाई माधोपुर, चूरू और बारां जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में तापमान 42 से 44 डिग्री तक रहने की संभावना है। विभाग के अनुसार, अगले दो दिन बाद कुछ जिलों में गर्मी का अहसास कम होने की संभावना है।





