Friday, January 10, 2025
Hometrendingबीकानेर में बुजुर्ग व्‍यक्ति के मर्डर का खुलासा, एक आरोपी अरेस्‍ट

बीकानेर में बुजुर्ग व्‍यक्ति के मर्डर का खुलासा, एक आरोपी अरेस्‍ट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के मुरली मनोहर धोरा उदयरामसर में एक बुजुर्ग व्‍यक्ति के मर्डर के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को अरेस्‍ट कर लिया है। आरोपी का नाम 18 वर्षीय गीगासर निवासी प्रभु सिंह बताया जा रहा है। आरोपी शातिराना अंदाज में बुजुर्ग व्‍यक्ति की हत्या कर फरार हो गया था। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

पुलिस टीम ने इस ब्‍लाइंड मर्डर की तह तक पहुंचने के लिये आईटी सैल का सहारा लिया और पुलिस टीमों ने बीकानेर से देशनोक, नोखा के बीच करीब 200 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। इस दौरान संदिग्धों के बारे में जानकारी जुटा ली गई। इसके बाद आरोपी प्रभु सिंह पकड़ में आया।

पुलिस के अनुसार, आरोपी घटना के बाद शव को मुरली मनोहर धोरे के पास शव को फेंक कर मृतक की स्कूटी से नोखा रोड़ होते हुए पलाना, देशनोक चला गया। जिसके बाद आरोपी

इधर-उधर कपड़े से मुंह बांध कर घूमता रहा। वहां से नोखा गया और फिर नोखा से देशनोक आया और छिपता रहा। पुलिस के अनुसार आरोपी ट्रक गाडिय़ों में खलासी के रूप में जाने की योजना बना रहा था लेकिन इससे पहले ही धरा गया।

कार्रवाई करने वाली टीम में गंगाशहर थानाधिकारी समरवीर सिंह, पुलिस जवान हेतराम, रघुवीरदान, महेन्द्र, गौरव, सीताराम, मुखराम का सहयोग रहा। आपको बता दें कि गत चार जून की रात को घर से स्कूटी लेकर निकले भोजराज सिंह वापस नहीं आएं। उनका शव 5 जून की सुबह

मुरली मनोहर धोरे पर पड़ा मिला जिसे पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया गया। जहां उनके परिजनों ने शव की पहचान की। इसको लेकर मृतक के दामाद बंशीलाल ने गंगाशहर थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular