बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के उदयरामसर गाँव के पास मुख्य मार्ग के साइड में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। मृतक के शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतक व्यक्ति ने काले रंग की पेंट पहन रखी है। उसके दायें हाथ पर गोविन्दराम डूडी नाम का टैटू बना हुआ है।
अज्ञात शव की सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के शोएब भाई, असहाय सेवा संस्थान के ताहिर हुसैन, रमज़ान, राजकुमार खड़गावत मौके पर पहुंचे। बाद में पुलिस की मौजूदगी में शव को पीबीएम अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया।