Monday, April 21, 2025
Hometrendingबीकानेर में ओवरलोडिंग पर लगाम नहीं, यहां न रोकने वाला है न...

बीकानेर में ओवरलोडिंग पर लगाम नहीं, यहां न रोकने वाला है न टोकने वाला…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में ओवरलोड वाहन धड़ल्ले से चल रहे हैं लेकिन उस पर लगाम नहीं कसी जा रही। इन वाहनों के कारण आए दिन रास्‍ते जाम होते हैं साथ ही हादसे भी होते है। इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्त्‍ता चौरूलाल सुथार ने संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर ज्ञापन प्रस्तुत किया है।

सुथार ने ज्ञापन में बताया है कि बीकानेर जिले की सभी राष्ट्रीय राजमार्गों व स्टेट हाई वे पर चौबीसों घंटों तूड़ी व घास से भरे ओवरलोडेड भारी ट्रक व ट्रेक्टर ट्रॉलियां यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बेखोफ धड़ल्ले से चल रहे हैं। न जाने कितने पुलिस नाके पार करते हुए ऐसे वाहन सड़कों पर दौड़ रहे है न इनको कोई रोकने वाला है न कोई टोकने वाला। ट्रैफिक पुलिस कितनी सतर्क है इसका जीता जागता नमूना राष्ट्रीय व स्टेट मार्गों पर चलने वाले ऐसे ओवरलोडेड वाहनों से पता चलता है। सुथार ने बताया कि ऐसे वाहन न केवल सामने से वे पीछे से आने वाले वाहनों के लिए भारी परेशानी पैदा करते है अपितु ऐसे वाहनों से आये दिन सड़कों पर भयंकर दुर्घटनाएं घटित होती है।

सुथार ने अवगत कराया कि ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर केवल ऐसे लोगों के चालान काटती है जिनके सीट बेल्ट न बंधे हो, सिर पर हेलमेट न लगा हो व जो ओवर स्पीड से गाड़ी चला रहा हो लेकिन उनको सड़कों पर ऐसे ओवरलोडेड वाहन नजर नहीं आते। ऐसे वाहनों पर वाहन की बॉडी से उसकी ऊंचाई तक व उसके दाएं, बाएं गाड़ी की चौड़ाई से उतनी ही चौड़ाई तक इतना माल भरा हुआ होता है कि सड़क का आधे से ज्यादा भाग एक वाहन ही रोक लेता है ऐसे में सामने से वे पीछे से आने वाले वाहनों के लिए बहुत बड़ी परेशानी खड़ी होती है व इन्ही वाहनों के कारण ही सड़कों पर आए दिन भयंकर दुर्घटनाएं घटित होती है। फिर रात्रि में तो ऐसे वाहनों से और समस्या पैदा हो जाती है क्योंकि न तो ऐसे वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगे होते है या न ही कोई सिग्नल। ऐसे में यह पता ही नही चलता कि इन वाहनों ने सड़क पर कितना कब्जा कर रखा है कोई पता नही चलता।

सुथार ने अवगत कराया कि केवल चालान काटने से इस समस्या का समाधान नही होना बल्कि ऐसे सभी ओवरलोडेड वाहनों पर सख्ती से पाबंदी लगे व ओवरलोडेड वाहनों को सड़क मार्गों पर आने पर रोक लगे तभी कहीं इस समस्या से निजात मिल सकती है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular