








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस नेता टीकाराम जूली की कार का कल रात एक्सीडेंट हो गया। जूली के हाथ में फैक्चर हो गया है। घटनाक्रम के अनुसार, बुधवार रात जूली कार दौसा के भांडारेज के पास निकल रही थी। इस दौरान एक एक नील गाय बीच में आ गई जिससे कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के बाद उन्हें दौसा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें कि जूली ने बुधवार को अलवर में जिला कांग्रेस कमेटी की समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अलवर लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार को लेकर मंथन किया। उन्होंने इसका सोशल पोस्ट हैंडल पर पोस्ट किया। इधर, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टीकाराम जूली के एक्सीडेंट को लेकर चिता जताते हुए सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली के वाहन के दौसा में दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार सुनकर चिंता हुई। मैंने जिला कलेक्टर से बात कर स्थिति की जानकारी ली है। जूली जी के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’





