








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक हार्डकोर अपराधी एवं लूणकरनसर थाने के हिस्ट्रीशीटर दानाराम सियाग (25) को राजपासा एक्ट (RAJPASA Act) के तहत निरूद्ध किया है। आपको बता दें कि बीकानेर पुलिस की बीते एक साल में यह राजपासा एक्ट के तहत दूसरी निरूद्धगी की कार्यवाही है। इससे पहले हार्डकोर अपराधी हरिओम रामावत को था राजपासा एक्ट में निरूद्ध किया गया।
पुलिस के अनसुार, दानाराम सियाग पर लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट व फिरौती जैसे कुल 13 प्रकरण दर्ज हैं। राजू ठेहट व मुसेवाला मर्डर के आरोपियों से भी निजी दोस्ती रही है। दानाराम पर महानिरीक्षक रेंज बीकानेर, बीकानेर के द्वारा 50 हजार रूपये व जिला पुलिस अधीक्षक, बीकानेर के द्वारा 25 हजार रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया था, जिसे बीकानेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दानाराम रोहित गोदारा गैंग का मुख्य सदस्य है।





