जयपुर Abhayindia.com राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश की भजनलाल सरकार पर हमला जमकर हमला बोला। साथ ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए कांग्रेस नेताओं को लेकर भी तीखी टिप्पणी की।
गहलोत ने सीएम भजनलाल शर्मा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा में पर्ची से सरकार बनाते हैं और प्यार-मोहब्बत से हटा देते हैं, जैसे हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर को हटाया। गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री को अच्छे सलाहकारों की जरूरत है। अगर वह दिल्ली से रिमोट कंट्रोल से चलेंगे तो ज्यादा दिन नहीं चल पाएंगे।
पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस छोड़ कर गए नेताओं को अवसरवादी, नकारा, निकम्मा और गद्दार करार दिया है। उन्होंने कहा ऐसे लोग भी पार्टी में रहते हैं। इससे पहले भी गहलोत ने ऐसे नेताओं को नॉन परफॉर्मिंग एसेट कहा था। गहलोत ने कहा कि जो लोग पार्टी छोड़कर गए हैं उन्होंने हमारी पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है। अवसरवादी, नकारा-निकम्मा यह शब्द आपस में भाई-बहन हैं।