Monday, March 17, 2025
Hometrendingश्रमिकों को श्रम विभाग की सलाह : ...ऐसे झूठे फोन कॉल से...

श्रमिकों को श्रम विभाग की सलाह : …ऐसे झूठे फोन कॉल से रहे सावधान

Ad Ad Ad Ad Ad

चित्तौड़गढ़ Abhayindia.com भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल, को प्राप्त आवदेनों का हितलाभ (सहायता राशि) हिताधिकारियों को DBT के माध्यम से खातो में सीधे अंतरित की जाती है, इस संबंध में झूठे फोन कॉल करने वालों से गुमराह होने की आवश्यकता नही है।

उपश्रम आयुक्त गजराज सिंह राठौड़ ने बताया की अज्ञात व्यक्ति द्वारा भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल के पंजीकृत हिताधिकारियों से सहायता आवेदन पत्र स्वीकृत किए जाने बाबत मोबाईल पर फोन करके विभाग के नाम पर धन राशि की मांग की जा रही है, इस संबंध में कार्यालय अथवा विभाग के किसी भी कार्मिक का संबंध नही है तथा विभागीय कार्मियो एवं अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार से धनराशि की मांग नही की जाती है।

सभी आवेदक एवं हिताधिकारी सुचित रहे कि आवेदन पत्रों का निस्तारण मण्डल के निर्देशानुसार एवं DBT द्वारा किया जाता है। विभाग अथवा कार्यालय का कोई भी व्यक्ति धनराशि की मांग नही करता है। फोन अथवा मैसेज आने पर पुलिस में सूचना देवें तथा किसी प्रकार के धोखे अथवा झांसे में नहीं आए। आवेदन की जानकारी के लिए कार्यालय के फोन नम्बर 01472-294521 पर सम्पर्क करें।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular